आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। अपनी इज्जत और सम्मान बचाने की दो दिनों से मांग कर रही बीएचयू की छात्राओं पर शनिवार की रात जमकर कहर ढहाया गया। वीसी लाउंज घेरने जा रहे छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जवाबी कार्रवाई में छात्रों ने भी पथराव और आगजनी की।
पुलिस ने हालात काबू करने के लिए करीब तीन दर्जन राउंड हवाई फायरिंग भी की। पुलिस की कार्रवाई में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं समेत कई पत्रकार भी घायल हुए है।
इस पूरे मामले में सबसे शर्मनाक तथ्य ये सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में कार्यक्रम के पहले दिन से शुरू हुए छात्राओं के प्रदर्शन को बीएचयू प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। वहीं शनिवार देर रात छात्राओं के आक्रोश बढ़ने पर उन्हें लाठियां से पीटा गया। पुलिस की कार्रवाई में घायल हुई छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने उन लोगों को न सिर्फ लाठी और पत्थर बरसाए बल्कि जमीन पर गिरने के दौरान उनकों पैरों से भी कुचला गया।
यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनें महेंद्र नाथ, BHU से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत
सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद
एहतियात के तौर पर प्रशासनिक अनुरोध के बाद काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय समेत जिले के सभी डिग्री कॉलेजों को भी दो अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है।
शांति मार्च की अनुमति नहीं
इधर, रविवार सुबह से ही बिड़ला और ब्रोचा छात्रावासों के सामने छात्र शांति मार्च निकाल कर महिला महाविद्यालय तक जाने की अनुमति मांग रहे थे। आतंक, आगजनी और दहशत भरी रात बीतने के बाद छात्रों का समूह अहिंसक और लोकतांत्रितक तरीके से अपनी बातें रखता दिखा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से वे शांति मार्च में साथ देने का आग्रह कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- BHU: हमले के विरोध में CM आवास पर पत्रकारों ने धरना देकर की DM , SSP के निलंबन की मांग
शाम होते-होते छात्रों की संख्या बढ़ती देख पुलिस ने धरना समाप्त कर हॉस्टल में जाने का अनुरोध किया। इस अनुरोध का मुखर विरोध करने वाले 16 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद बीएचयू में सुरक्षा बल और बढ़ा दिए गए।
यह भी पढ़ें- BHU जा रहे राजबब्बर बनारस में गिरफ्तार, कांग्रेस ने कहा तानाशाही हो गई योगी सरकार
साथ ही एक हजार छात्र-छात्राओं के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में लंका कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर देर रात सीओ भेलूपुर, एसओ लंका के साथ ही एसीएम फर्स्ट को भी हटा दिया गया है।