आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके आज दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों को घरों से बाहर निकलते देखा गया। हालांकि, भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। भूकंप के झटकों से लोग में भय का माहौल है।
भूकंप चंबा के अलावा हिमाचल के कांगड़ा जिले और आसपास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 19 किलोमीटर दूर उत्तर में था। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया है कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 19 किमी की गहराई पर था। जैसे ही भूकंप का झटका लगा तो घरों में बैठे लोग बाहर निकल आए। बाजार और खेतों में काम करने गए लोगों में भी खौफ देखा गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश का ये इलाका ऐसा है, जहां अक्सर भूकंप आते हैं। इस इलाके में छह अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मार्च में भी चंबा और धर्मशाला में भूकंप के झटके आए थे। भूकंप की दृष्टि से ये संवेदनशील इलाका है।
गौरतलब हो कि इस महीने दिल्ली और एनसीआर में भी लोग भूकंप के झटके महसूस कर चुके हैं। दिल्ली एनसीआर में 12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन तक भूकंप के झटके आए थे। पहले दिन 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर स्केल पर 2.7 की तीव्रता का भूकंप आया।