भूकंप के झटके से हिला हिमाचल प्रदेश, दहशत में लोग

आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए स्थानीय लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। इस दौरान मंडी और उसके आस-पास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। इलाके में रहने वाले लोग इस घटना से खौफजदा थे, क्योंकि पहले भी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आते रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। यह झटका सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर आया और इसका केंद्र सुंदरनगर के किआरगी क्षेत्र में था। भूकंप की गहराई सात किलोमीटर नीचे थी। फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।

ये भूकंप उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह के भीतर आया दूसरा झटका है। इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इसका केंद्र दिल्ली के धौलाकुंआ क्षेत्र में था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर नीचे थी। यह लगातार आ रहे भूकंपों ने इलाके के लोगों को चिंता में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के बाद बिहार में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

दरअसल हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाके, जैसे चंबा, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी और किन्नौर भूकंप के दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील माने जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इन इलाकों में बार-बार भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति और टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां इस तरह की घटनाओं के लिए उपयुक्त होती हैं।

यह भी पढ़ें- नए साल पर कांपी गुजरात की धरती, आया 3.2 तीव्रता का भूकंप