भूकंप के झटके से हिली राजस्थान की धरती, लोगों में दहशत

भूकंप के झटके

आरयू वेब टीम। राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने से लोग सहम गए और अपने-अपने घरों व शाॅप से बाहर भागे। बीकानेर शहर सहित कोलायत, नोखा और लूणकरणसर में भी महसूस किया गया। हांलाकि गनीमत ये रही की कोई जन हानि नहीं हुई।

नेशनल डिपार्टमेंट ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर जिले में कई जगह दोपहर करीब 12:58  बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र बीकानेर के महामसर में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें- तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही, 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, भारत-नेपाल में भी महसूस हुए झटके

लोगों ने मीडिया को बताया कि तेज धमाके जैसी आवाज के साथ खिड़कियों-दरवाजों के साथ धरती हिलने के झटके महसूस हुए। जिससे डरकर अपने घर से लोग बाहर निकल चौक-चौराहों पर जमा हो गए। भूकंप के झटकों के कारण घरों में खिड़कियों और दुकानों में रखे सामान भी गिर गए।

यह भी पढ़ें- 6.9 तीव्रता के भूकंप से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी