15 दिन में दूसरी बार मेक्सिको में आया शक्तिशाली भूकंप, 226 लोगों की मौत

भूकंप
भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य करती टीम।

आरयू इंटरनेश्‍नल डेस्‍क। 

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी एक बार फिर तगड़े भूकंप के झटके से दहल गई। आज ही के दिन ठीक 32 साल पहले भी मेक्सिको में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें करीब दस हजार लोगों की जानें चली गई थी, अरबों रुपए का नुकसान हुआ था। जबकि दो हफ्ते पहले भी मेक्सिको के दक्षिण इलाके में भी एक शक्तिशाली भुकंप आया था जिसमे 90 नागरिकों की मौत हो गर्इु थी।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा था केंद्र

वहीं आज आए भूकंप में 226 की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि बड़ी संख्‍या में लोग घायल होने के साथ ही मलबे में फंस गए है। सुबह तक मरने वालों की संख्‍या करीब डेढ़ सौ थी। समझा जा रहा है कि मलबा हटने पर मौतों के आंकड़ें में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि दर्जनों इमारतें ताश की पत्‍ते की तरह ढह गई। 7.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।

फिलहाल राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों को तलाशने का काम कर रहे हैं। भूकंप के बाद मेक्सिको सिटी एयरपोर्ट की सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गयी हैं। मेयर मिगुएल एंजल मानसेरा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि अकेले राजधानी में 44 जगहों पर इमारतें ध्वस्त हुई हैं। बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं।

यह भी पढ़ें- रहें तैयार, हिमालय पट्टी में भर रही ऊर्जा, आ सकता है तगड़ा भूकंप

शहर के दक्षिण में एक प्राथमिक स्कूल की इमारत आंशिक रुप से ध्वस्त हो गयी। बचाव कर्मी वहां देख रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा मलबे में तो नहीं फंसा है। कुछ परिजन का कहना है कि उन्हें अंदर फंसी दो लड़कियों के व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही है।

एएफपी की एक खबर के अनुसार भूकंप में मेक्सिको की राजधानी में एक प्राथमिक विद्यालय का भवन ढह गया जिसमें कम से कम 21 बच्चों की दब कर मौत हो गयी। मैक्सिको शिक्षा विभाग के अवर सचिव जेवियर त्रेविनो ने टेलेविसा नेटवर्क को बताया, हमें 25 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है।

यह भी पढ़ें- बांग्‍लादेश तट पर पहुंचा मोरा, भारत में भी हाई अलर्ट