भूकंप के झटकों से कांपे भारत समेत पांच देश, लोगों में दहशत

पांच देशों में भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भूकंप के जोरदार झटकों से सोमवार को फिर धरती कांप गई। रात के एक बजे से लेकर भोर में छह बजे तक के बीच पांच देशों में भूकंप आया। ये झटके कहीं तेज तो कही हल्के रहे। भारत, तिब्बत, म्यांमार, ताजिकिस्तान और इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रता तीन से पांच के बीच रही, हालांकि पांचों देशों से भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने पांच देशों में आए भूकंप की पुष्टि की है। एपसीएस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के असम जिले में तड़के चार बजकर 46 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र सोनितपुर में धरती के नीचे 13 किलोमीटर की गहराई में मिला है।

भारत के पड़ोसी देश तिब्बत में भी भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। भूकंप के झटके भोर में पांच बजकर 33 मिनट पर लगे, जब लोग नींद में थे। भूकंप का केंद्र तिब्बत में ही धरती के नीचे दस किलोमीटर की गहराई में मिला।

भूकंप के ताजा झटके म्यांमार में भी लगे हैं। 29 मार्च को आए भूकंप ने म्यांमार में भीषण तबाही मचाई थी। उसके बाद से आज तक लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। देर रात दो बजकर 47 मिनट पर भी झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

पाकिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान में पिछले पांच दिन से भूकंप के झटके लगे रहे हैं। बीती रात ताजिकिस्तान में एक घंटे में दो बार भूकंप के झटके लगे। पहले झटके एक बजकर 50 मिनट पर लगे और दूसरे झटके दो बजकर चार मिनट पर लगे। पहले झटकों की तीव्रता 4.2 और दूसरे झटकों की तीव्रता चार रही।

इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (जीएफजेड) के अनुसार, भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई पर मिला है। इंडोनेशिया में कई दिन से भूकंप के झटके लगातार लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर आया भूकंप, ऑफिस व घरों से निकले लोग