भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती

भूकंप

आरयू वेब टीम। पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमले व गोलीबारी झेल रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब भूकंप ने दहला दिया। शनिवार दोपहर करीब तीन बजकर 14 मिनट पर किश्तवाड़ की धरती भूकंप आने से हिल गयी। जिससे दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर निकल आए।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आए इस भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी ने दी है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 आंकी गई है। इसका केंद्र अक्षांश: 33.15 उत्तर, देशांतर: 75.95 पूर्व पर रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर अंदर थी। किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी का अधिकांश हिस्सा भूकंपीय क्षेत्र पांच में आता है, जिसे बहुत अधिक जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। इस क्षेत्र में मजबूत भूकंपों की उच्च संभावना होती है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से कांपे भारत समेत पांच देश, लोगों में दहशत

मालूम हो कि तीन मई को भी जम्मू कश्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, हालांकि गनीमत ये रही है कि इस भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ है। गुजरात में शुक्रवार को देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं जम्मू कश्मीर में रात में आए भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। लेह-लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 3.9 रही।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान रहा केंद्र, डरे लोग