बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन, कोरोना के बाद पैरालेसिस का हुए थे शिकार

स्वामी ओम
स्वामी ओम। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहे ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन हो गया है। आज उन्होंने गाजियाबाद के लोनी स्थित डीएलएफ अंकुर विहार में अंतिम सांस ली। वह बीते कई महीनों से बीमार थे और तीन महीने पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था।

बताया जा रहा है कि कोरोना ठीक होने के बाद भी कमजोरी के कारण चलने-फिरने में काफी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आधे शरीर में पैरालेसिस भी हो गया था। 15 दिन पहले पैरालेसिस होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्वामी ओम के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर है। एक खबर के मुताबिक, उनके दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने बताया कि पैरालेसिस अटैक आने के बाद वह ज्यादा परेशानी में थे। उनका इलाज एम्स में चल रहा था। स्वामी ओम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर में किया गया।

यह भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ के एक्टर आशीष रॉय का निधन, 55 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मालूम हो कि स्वामी ओम का नाम कई विवादों से जुड़ा है, स्वामी ओम को बिग बॉस के दसवें सीजन में देखा गया था। वह घर के अंदर विवादों से घिरे थे, घर में रहते हुए उन्होंने शो के प्रतियोगी बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर अपना यूरिन छिड़का था, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

साल 2017 में निजता जैसे गंभीर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त 2017 को बिग बॉस से चर्चित हुए स्वामी ओम पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए सीजेआइ से सिफारिश क्यों ली जाती है?

कोर्ट ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था, लेकिन स्वामी ओम ने इस पर जवाब दिया था कि वो ‘बिग बॉस’ के जरिए पहले ही बहुत पब्लिसिटी पा चुके हैं। इस मामले में बीते साल कोर्ट ने उन्हें जुर्माने के 10 लाख की जगह आठ हफ्ते में पांच लाख रुपए जमा करवाने कहा था।

यह भी पढ़ें- BCCI ने केरल के पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन के निधन पर जताया शोक