बिहार मतदान से पहले RJD को झटका, सासाराम से प्रत्याशी सत्येंद्र शाह हुए गिरफ्तार

आरजेडी
सासाराम सीट से प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार करती पुलिस।

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी की लगातार मुश्किलें बढ़ रहीं हैं। पहले रेलवे टेंडर घोटाला मामले में कोर्ट ने परिवार सहित लालू यादव को मुख्य आरोपित बनाया है। तो दूसरी ओर सासाराम विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबि राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने निर्धारित प्रक्रिया के तहत पर्चा दाखिल किया। लेकिन, जैसे ही वह नामांकन कक्ष से बाहर निकले, पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। बताया गया कि एक आपराधिक मामले में सत्येंद्र साह के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।

वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह ने इसे प्रतिद्वंदियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि कोर्ट से निर्गत वारंट के बावजूद भी मुझे चुनाव से पूर्व गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने जब मुझे अपना प्रत्याशी बनाया तो, हमारे प्रतिद्वंदियों ने साजिश रचकर गिरफ्तार करा दिया। साथ ही कहा कि इस बार सत्येंद्र साह की जगह जनता चुनाव लड़ रही है और मैं सासाराम की जनता से आशीर्वाद की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी, बिहार को कांग्रेस-RJD के गलत इरादों से होगा बचाना

बताया जा रहा है कि रोहतास पुलिस ने 2004 के पुराने मामले में सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं राजद समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया। जिसपर पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लिया और थाने लेकर गई।

गौरतलब है कि आरजेडी के प्रत्याशी के गिरफ्तार होने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब देखना ये होगा कि इस मामले में पार्टी का क्या रवैया रहता है। हालांकि चुनावी रणनीतियों को बनाने में जुटीं सभी पार्टियों के बीच ये मामला काफी चर्चा में है। आखिरी समय में प्रत्याशी के गिरफ्तार होने की घटना ने आरजेडी को भी झटका पहुंचाया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक आरजेडी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। देखना होगा कि आरजेडी इस मामले से किस तरह सामना करती है।

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा। राज्य में आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के परिणाम 14 नवंबर की तारीख को घोषित होंगे।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच IRCTC केस में लालू परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप