आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती के चलते जहां राजधानी लखनऊ की जनता त्रस्त है। वहीं मंगलवार को यूपीपीसीएल की बिजली आपूर्ति बाधित होने से मेट्रो ट्रेन भी रुक गई। एकाएक मेट्रो रुकने से यात्रा करने वाले लोग परेशान हो गए। हनुमान सेतु के पास मेट्रो रुकने का वीडियो भी सामने आया है। मेट्रो की तरफ से ज्येष्ठ मंगल के दिन यात्रियों से आवाजाही करने की अपील हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट की ओर जा रही मेट्रो दोपहर करीब सवा तीन बजे एलयू मेट्रो स्टेशन से रवाना हुई। केडी बाबू स्टेडियम से पहले हनुमान सेतु के सामने पहुंची थी तभी एकाएक मेट्रो के रुकने से यात्रियों में हलचल बढ़ गई। जिसके बाद यात्रियों से शांत रहने की अपील कर बताया गया बिजली आपूर्ति बाधित होने से मेट्रो रुकी। वहीं मेट्रो प्रशासन ने कुछ मिनटों में ही बैकअप लाइन से आपूर्ति देकर ट्रेन रवाना कर दी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से जा रही रोडवेज बस से टकराई कार, युवक की मौत, पांच घायल, हालत गंभीर
इस संबंध में लखनऊ मेट्रो के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि यूपीपीसीएल बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मेट्रो रुकी थी। करीब सवा तीन बजे सिर्फ दो मिनट तक मेट्रो का संचालन बाधित हुआ था। इसके साथ ही मेट्रो रुकने के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी आने के कारण मेट्रो का संचालन बाधित हुआ था। शहर में बिजली कटौती लगातार होने से लोग परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी में लगातार कटौती से लोगों के सब्र का बांध भी टूट रहा है, जिसके चलते हाल के दिनों में लखनऊ के कई में लोग सड़कों पर भी उतरकर अपना गुस्सा दिखा चुके हैं। पुराने लखनऊ के अलावा गोमतीनगर जैसे पॉश इलाकों में भी बिजली की कटौती ने विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है।