आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीमारी से परेशान होकर एक युवक ने आज गोसाईगंज इलाके में इंदिरानहर में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों में रोना-पीटना मच गया। युवक पहले भी जान देने की नीयत से ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश कर चुका था। सूचना पाकर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे एसओ गोसाईगंज विद्यासागर पाल गोताखोरों की सहायता से युवक को नहर में ढूंढवा रहे हैं। हालांकि पुलिस पर देर से आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- डेथ प्वॉइंट बना गांधी सेतु, अब बीकॉम की छात्रा ने कूदकर दी जान
गोसाईगंज के मजल खेड़ा निवासी पवन ने मीडिया को बताया कि उनके 18 वर्षीय बेटे जितेन्द्र को मिर्गी के दौरे आते थे। कहीं भी दौरे आने के चलते वह काफी कुंठित हो चुका, इसी कारण से उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी। जिसका इलाज कराया जा रहा था, उसके बाद भी जितेन्द्र काफी परेशान रहता था।
यही वजह थी वह हमेशा जान देने पर उतारू रहता था, कुछ दिन पहले ही उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था।
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, पांच माह पहले की थी लव मैरिज
आज सुबह जितेन्द्र घर से निकला था जिसके बाद काफी देर तक वापस नही आया। उधर इंदिरा नहर के पास से ग्रामीणों ने युवक के कूदने की सूचना पुलिस को दी। वहीं अनहोनी की आशंका से युवक को ढूंढते हुए उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
8वीं के बाद छूट गयी थी पढ़ाई
परिजनों के अनुसार बीमारियों को झेलते हुए जितेन्द्र काफी हद तक डिप्रेस होने के साथ ही मानसिक व शरीरिक रूप से भी कमजोर हो चुका था। इन्हीं कारणों के चलते जितेन्द्र की पढ़ाई भी 8वीं के बाद छूट गयी थी।
यह भी पढ़ें- मरने से पहले मंजीत ने मां से कहा था कालू को सजा होनी चाहिए, मिला सुसाइड नोट