आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान में हुए जबरदस्त विस्फोट में सात मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची राहत टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार को उस समय हुई जब गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत इस कोयला खदान में कोयला क्रशिंग के दौरान जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे। मौके पर काम कर रहे मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई, और जीएमपीएल के कई अधिकारी और कर्मचारी हादसे के तुरंत बाद वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य में जुट गए। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है, जबकि घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया। लोकपुर थाना क्षेत्र के वडुलिया गांव में स्थित इस खदान में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम और सख्त कर दिए हैं, ताकि और कोई हादसा न हो।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कोयला क्रशिंग के दौरान यह विस्फोट हुआ, लेकिन हादसे के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। विस्फोट के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों ने जीती जंग, बाहर आए 41 श्रमिक
पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों की पहचान की जा रही है और उनसे संपर्क साधा जा रहा है। इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फौरन राहत कार्यों को तेज कर दिया है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि खदान में फंसे अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।