भाजपा MLC मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति नियुक्‍त, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राज्यपाल ने दिलाई शपथ
मानवेंद्र सिंह को शपथ दिलातीं राज्यपाल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधान परिषद में भाजपा का कार्यकारी सभापति नियुक्‍त कर दिया गया। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा विधान परिषद (एमएलसी) के नवनिर्वाचित सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को कार्यकारी सभापति की शपथ दिलाई। इससे पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर चुनाव कराए जाने की मांग की थी।

शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा, इससे पहले भी मैं 2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं। मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है।

यह भी पढ़ें- UP विधान परिषद में BJP के दस व सपा के दो सदस्‍य निर्विरोध हुए निर्वाचित, दिलाई गई शपथ

मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए। इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं, जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी. आपको इसका प्रमाण मिल जाएगा।

मानवेंद्र सिंह की बात की जाए तो, झांसी के रहने वाले कुंवर संगठन के करीबी माने जाते है और पार्टी के बहुत पुराने नेता हैं। वो 1980 में झांसी के जिला अध्यक्ष बने। 1985 में भाजपा  के विधायक बन गए। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। दो बार एमएलए रहे हैं। वहीं विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति के पद पर भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद सदस्यों के विदाई समारोह में CM योगी ने कहा, सशक्‍त विधायिका बनाती है लोकतंत्र की जड़ों को शक्तिशाली