दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने किसानों से कहा, करूंगा हर तरह की मदद

उत्तराखंड चुनाव
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन को रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से समर्थन दिया है। साथ ही कहा कि वह किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। दिल्ली सरकार पिछले दो माह से आंदोलन कर रहे किसानों के पक्ष में कई बार बोल चुकी है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी नए कृषि कानूनों की निंदा कर चुके हैं।

सीएम केजरीवाल ने किसान नेता नरेश टिकैत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,‘‘ नरेश जी, आप लोग कठिन संघर्ष कर रहे हैं। मैं मेरी पार्टी और मेरी सरकार की तरफ से हर तरह की मदद करूंगा।’’ दरअसल टिकैत ने एक ट्वीट कर केजरीवाल को गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया था।

यह भी पढ़ें- सिंधु बॉर्डर पहुंचकर किसानों से बोले अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री नहीं, आया हूं आपका सेवादार बनकर

किसान नेता टिकैट ने ट्वीट किया था,‘‘ अरविंद केजरीवाल गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर किसानों को मूलभूत सहूलियतें मुहैया कराने के लिए आपका आभार।’’ इससे पहले शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर गए थे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 38 मामले दर्ज किए हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई ट्रैक्टर परेड में हिंसा की वजह से दिल्ली में 26 जनवरी के दिन अफरातफरी मच गई थी। अनेक प्रदर्शनकारी लालकिला परिसर में घुस गए थे और वहां ध्वज-स्तंभ पर अपना झंडा लगा दिया था जहां प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं।

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने कसा राज्‍यपाल कोश्‍यारी पर तंज, कंगना से मिलने का वक्‍त है, लेकिन किसानों से नहीं