आखिरी दिन नामांकन कर भाजपा प्रत्याशी ने कहा, लाखों वोट से जिताएगी मिल्कीपुर की जनता

भाजपा प्रत्याशी
मीडिया से बात करते भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी जान लगा दी है। इस बीच अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने एक सेट में अपना नामांकन फिर दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि मिल्कीपुर की जनता उन्हें लाखों वोटों से जिताएगी। वहीं सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप कि लड़ाई बाहर और घरवाले की है इस बयान पर कहा कि पिछले 10-12 साल से मैं और मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता की सेवा कर रहा है। उनके सुख-दुख में हम शामिल होते आए हैं। अब मिल्कीपुर की जनता को ये तय करना है कि कौन घर का है, कौन बाहर का है।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने खोले पत्ते, मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चंद्रभान को दिया टिकट

इस दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह से किसी भी मतदाता को प्रभावित करने की पोस्ट की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर कहा कि 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बड़े स्केल पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज मिल्कीपुर क्षेत्र में की जाएगी।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम का दावा, मिल्कीपुर उपचुनाव में भारी अंतर से जीतेंगे भाजपा प्रत्याशी