आरयू वेब टीम। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े ने महाराष्ट्र में हाल ही के दिनों में हुई राजनीति पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने रात में जिस तरह एनसीपी नेता अजित पवार को मिलाकर सुबह राज्य में सरकार बनाई थी, उसके पीछे 40 हजार करोड़ रुपया था। अनंत हेगड़े ने कहा कि फडणवीस ने राज्य के खजाने से 40 हजार करोड़ रुपया निकालकर केंद्र को दे दिया।
भाजपा सांसद ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे सीएम रहे थे और इतने ही घंटे में उन्होंने यह काम किया। हेगड़े ने कहा, ‘आपको पता है कि हमारे आदमी 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बने। इसके बाद फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया था? क्या हमें पता नहीं था कि हमारे पास बहुमत नहीं है फिर भी वह मुख्यमंत्री बने। यह सवाल हर कोई पूछता है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी CM
मुख्यमंत्री के पास करीब 40 हजार करोड़ रुपये थे। अगर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आ जाते तो वे इन पैसों का गलत इस्तेमाल करते। यह सब केंद्र का पैसा था और इसका इस्तेमाल राज्य के विकास में नहीं होता। यह सब कुछ बहुत पहले तय कर लिया गया था, इसलिए यह ड्रामा रचा गया। फडणवीस ने शपथ लेते ही 15 घंटे के अंदर सारा पैसा केंद्र को भेज दिया।
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गठबंधन रणनीति तैयार कर रही थी। उसी रात बीजेपी ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को तोड़ लिया और सुबह चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और अजित पवार डिप्टी सीएम बना दिया। वहीं कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और जहां फैसला हुआ कि देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करना होगा। बहुमत साबित करने से पहले ही फणवीस ने ये कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उनके पास बहुमत नही है।