आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एलडीए के आलाधिकारी मातहतों के भ्रष्टाचार के मामलों से मुंह मोड़कर भले ही सबकुछ सही होने का भ्रम पाले रहें, लेकिन इससे हालत सुधरने वाले नहीं यह बात एक बार फिर सही साबित होती दिख रही। इस बार सत्ताधारी दल भाजपा के ही एक विधायक ने एलडीए के चीफ इंजीनियर पर कमीश्नखोरी का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार को लेकर बेहद सख्त रूख अपनाने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।
बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा से विधायक शरद कुमार अवस्थी ने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि एलडीए के चीफ इंजीनियर प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल आगे बढ़ाने के लिए ठेकेदार से पैसों की मांग करने के साथ ही मांग पूरी न होने पर निर्माण कंपनी को ही ब्लैक लिस्ट करने की बात कह रहें हैं।
वहीं प्रधानमंत्री से जुड़ी योजना में कमीशन का आरोप खुद सत्ता के ही विधायक द्वारा लगाए जाने से घबड़ाए एलडीए के अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने से किनारा कर रहें हैं।
ये है मामला-
बताते चलें कि बसंत कुंज योजना के सेक्टर एन में निर्माण कंपनी एशिया कांस्ट्रक्शन 432 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण करा रही। भाजपा विधायक के अनुसार काम तेजी से चल रहा है, निर्माण के भुगतान के लिए कुछ दिन पहले ही एशिया कांस्ट्रक्शन की फाइल हाल ही में अधीक्षण से मुख्य अभियंता बनें चक्रेश जैन के पास गयी थी। जहां चक्रेश जैन ने कंपनी के प्रोपराइटर को बुलाकर पैसों की डिमांड की, जिसे पूरा नहीं करने पर काम का भुगतान रोकने के साथ ही कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही गयी।
यह भी पढ़ें- अब भाजपा नेता ने कहा, LDA के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी करा रहें अवैध निर्माण, वसूली नहीं होने पर कर दी जाती है बिल्डिंग सील
…भविष्य में इस तरह के मामले फिर नहीं आए सामने
वहीं भाजपा विधायक ने सीएम को लिखे अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि चक्रेश जैन ने पहले भी अन्य निर्माण कंपनी से पैसों की डिमांड की है, जिसे पूरा नहीं करने पर उन्हें भी ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी थी। इंजीनियर की इस हरकत के चलते शासन की छवि धूमिल हो रही, इसलिए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए, जिससे कि भविष्य में इस तरह के मामले फिर सामने नहीं आए।
यह भी पढ़ें- कंट्रैक्टर ने LDA इंजीनियर पर लगाया रिश्वत नहीं मिलने पर पीएमएवाई का पेमेंट रोकने का आरोप
…इंजीनियरों की आपसी गुटबाजी का भी नतीजा बता रहें
यहां बताते चलें कि करीब तीन महीना पहले बसंत कुंज योजना में ही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने वाली एक अन्य कंपनी प्रताप हाईट्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी तत्कालीन अधीक्षण अभियंता चक्रेश जैन पर फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। एक बार फिर इसी तरह का आरोप लगने पर एलडीए में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोग इन शिकायतों को इंजीनियरों की आपसी गुटबाजी का भी नतीजा बता रहें। हालांकि वास्तविकता तभी खुलकर सामने आ सकेगी जब एलडीए के आलाधिकारी इन मामलों की गंभीरता से जांच कराकर रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।
यह भी पढ़ें- कब्जे के लिए परेशान पारिजात के आवंटियों ने अब LDA उपाध्यक्ष से कि इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, लगाएं ये संगीन आरोप
प्रधानमंत्री अवास का निर्माण कराने वाली कंपनी ने मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया गया है। मेरे पत्र के साथ ही कंपनी का भी शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। शरद कुमार अवस्थी, विधायक रामनगर, बाराबंकी
एशिया कंस्ट्रक्शन से जुड़ा पत्र अभी मुझ तक नहीं पहुंचा है। पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रताप हाइट्स से जुड़े पिछले मामले की जांच खुद सचिव साहब ने की थी। इंदू शेखर सिंह, चीफ इंजीनियर, एलडीए