भाजपा विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट हुई हैक, सीएम योगी की फोटो लगा लिखा पाकिस्तान जिंंदाबाद, मुकदमा दर्ज

वेबसाइट हैक
कुछ इस तरह नजर आयी भाजपा विधायक की वेबसाइट।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के साइबर अपराध पर नकेल कसने के दावों को ठेंगा दिखाते हुए राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने भाजपा के ही विधायक नीरज बोरा की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर लिया है। हैकर ने न सिर्फ वेबसाइट हैक किया, बल्‍कि उसपर पाकिस्तान के झंडे की फोटो लगाकर पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लिख डाले।

इसके अलावा भी हैकरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसकी जानकारी लगते ही विधायक ने पुलिस को इसकी तहरीर दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए सैरपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ उत्तरी भाजपा विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट को 17 अक्टूबर को हैकरों ने हैक कर लिया शुक्रवार रात वह हैकरों के ही चंगुल रही। जन सम्पर्क और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए बनाई गई उनकी वेबसाइट (drneerajbora.in) पर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है। हैकरों ने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के साथ ही पाकिस्तान का झंडा लगा दिया।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबर से आ रही अनचाही कॉल, मोबाइल में करें ये पांच काम

वहीं मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर भी बेहद आपत्तिजनक बातें लिखीं हैं। हैक वेबसाइट को सही कराने के लिए विधायक ने सैरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सैरपुर जितेंद्र कुमार गुप्ता के मुताबिक विधायक नीरज बोरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम की मदद मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि रात तक वेबसाइट हैकरों के ही कब्‍जे में थी।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, बदली प्रोफाइल फोटो, दयाशंकर मिश्र ने की पोस्‍ट लाइक, कमेंट या शेयर नहीं करने की अपील