मतदान के दौरान भाजपा व टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तोड़ा गया स्टॉल

कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
कार्यकर्ताओं के बीच झड़प।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। वहीं वीरभूम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र के बाहर बने उनके स्टॉल को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़कर गिरा दिया।

टीमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा कि सुबह छह बजे से केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ भाजपा के लोग आ रहे हैं और वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, हमारे साथ वोटर भी शामिल थे। वो पोलिंग एजेंट्स को बूथ से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय बलों द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही है और उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं भाजपा के विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंड्स को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया है। दरअसल यह मामला दुर्गापुर के टीएन स्कूल में बने बूथ का है। उन्होंने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंट्स को बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का PM पर गंभीर आरोप, संदेशखालि के बारे में लगातार झूठ फैला रहे मोदी

अल्पना मुखर्जी 22 नंबर बूथ, सोमनाथ मंडल बूथ नंबर 83 और राहुल साहनी बूथ नंबर 82 पर तैनात हैं, जिन्हें टीएमसी के गुंडे बार-बार पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत एसडीओ को सूचित कर दिया गया है। उन्हें तीन बार फोन किया गया, लेकिन अबतक वे नहीं आए और मीडिया के लोग पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी व हिंसा के बाद इन आठ मतदान केंद्रों पर फिर से होगी वोटिंग