मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों में होगी INDIA की कमान, बैठक में गठबंधन संयोजक बनने से नीतीश का इनकार

इंडिया अध्‍यक्ष

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के लिए बना विपक्षी दलों के इंडिया (गठबंधन) की 5वीं बैठक शनिवार को वर्चुअली आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस समेत दस दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार को दिया गया, लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया। अब ममता बनर्जी से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा।

नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग सबसे बड़ी चुनौती है। नीतीश ने बैठक में कुछ दलों के नेताओं के शामिल नहीं होने पर कहा कि यह अच्छा संकेत नहीं है। बताते चलें कि बैठक में आज अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे बैठक शामिल नहीं हुए, हालांकि अभी इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है। वहीं बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी,  एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत देश के कई कद्दावर नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लग रही अटकलों पर सीएम नीतीश ने लगाया ब्रेक, “मैं किसी से नाराज नहीं”

बता दें कि बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन ने बनाई 13 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी, दिया जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया नारा