बोले अखिलेश, भाजपा राज में बर्बाद हुआ कारोबार, नोटबंदी-GST से परेशान व्‍यापारियों को लॉकडाउन ने किया पूरी तरह तबाह

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश ने रविवार को कहा है कि भाजपा के राज में कारोबार बर्बाद हो गया है, जबकि नोटबंदी व जीएसटी से परेशान व्यापारियों की हालत लॉकडाउन ने पूरी तरह तबाह की है।

आज बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि करोड़ों व्यापारी भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के शिकार हुए और संवेदनहीन भाजपा सरकार में ही व्यापारी घर के गहने तक गिरवी रखने को मजबूर हो गए है। इसके बाद भी व्‍यापारियों पर तमाम तरफ की पाबंदियां लगाकर उसे अपमानित व लांछित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, सिगरेट-बीड़ी, खैनी जैसे तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए लेना होगा लाइसेंस

सपा अध्‍यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि मुरादाबाद के पीतल कारोबार की सांसें टूटती जा रही। कोरोना कर्फ्यू, ऑक्सीजन की किल्लत, कच्चे माल की बदली कीमतों की वजह से इस धंधे में बहुत नुकसान हो चुका है। फर्नीचर कारोबारियों का भी बुरा हाल है। 60 प्रतिशत काम में गिरावट आई है और 15 हजार करोड़ का नुकसान अनुमानित है। बाजार लगातार बंद होने से कारीगर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण लखनऊ में 1.25 लाख छोटे-बड़े कारोबारियों को 50 दिनों में 12,650 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। यह लोग साल भर में अच्छा कारोबार कर लेते थे, लेकिन इस बार बाजारबंदी से व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। उनको घर चलाना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें-वाराणसी में दर्दनाक घटना, आर्थिक तंगी से परेशान व्‍यापारी ने पत्‍नी व बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान