आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई बड़ी चूक को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की। अब इस मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।अखिलेश ने कहा लोकसभा में दो युवकों का विजिटर गैलरी से कूदना संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है। सपा मुखिया ने कहा कि ये घटना व्यवस्था के दरवाजे पर चेतावनी की दस्तक है।
सपा प्रमुख ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया है। साथ ही, इसकी तत्काल जांच की मांग की है। साथ ही कहा ”लोकसभा में दो युवकों का विजिटर गैलरी से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है। इसकी तत्काल जांच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो।”
यह भी पढ़ें- 56 इंच के कवच की खामियों को उजागर करने वाला युवक भाजपा एमपी का मेहमान: दानिश अली
वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”ये घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है। ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि यदि इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा हुई और भविष्य से नाउम्मीदगी तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा।” सपा प्रमुख ने कहा कि ये घटना व्यवस्था के दरवाजे पर चेतावनी की दस्तक है।
बता दें कि लोकसभा में विजिटर बनकर आए दो युवकों ने पहले गैलरी से सांसदों के बीच छलांग लगा दी फिर कलर स्प्रे फेंक कर संसद भवन में धुंआ-धुंआ कर दिया। वहीं संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।