भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए सांसद श्‍याम चरण, पार्टी ने बांदा सीट से घोषित किया उम्‍मीदवार

श्‍याम चरण गुप्‍ता
श्याम चरण गुप्ता (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का एक पार्टी छोड़ दूसरे में जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भाजपा केे प्रयागराज से सांसद श्‍याम चरण गुप्‍ता ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। सपा में शामिल होते ही श्‍याम चरण गुप्‍ता की दावेदारी भी पक्का हो गई है। श्यामाचरण पहले भी बांदा से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे थे। उन्‍होंने अभी भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा गठबंधन में RLD शामिल, इन तीन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, अखिलेश ने कहा यूपी में हुआ बहुत मजबूत महासंगम

समाजवादी पार्टी ने उन्हें बांदा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा से टिकट मिलने के बाद श्याम चरण गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैं अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ गया हूं। मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद करता हूं।

वहीं दूसरी ओर इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्‍ट के माध्‍यम से दी है। जिसमें श्‍याम चरण को बांदा सीट से सपा का प्रत्‍याशी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश ने कहा, अस्तित्‍व बचाने को सपा-बसपा में शामिल होने के लिए बेचैन है भाजपा नेता

मालूम हो कि यूपी की राजनीति में श्याम चरण गुप्ता एक जाना-माना चेहरा हैं। वह एक बड़े राजनेता के साथ-साथ प्रदेश के प्रख्यात व्यापारियों में भी जाने जाते हैं। श्‍याम चरण गुप्‍ता ने इलाहाबाद के साथ ही बांदा से राजनीति में अपना दांव खेला है। उनकी पत्‍नी भी इलाहाबाद से महापौर रही हैं।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद के भतीजे समेत कई दिग्‍गज सपा में शामिल, प्रमोद मौर्या ने चाचा के सपा में आने की बताई ये शर्त