बसपा के पूर्व विधायक समेत अब ये नेता हुए सा‍इकिल पर सवार

नेता हुए सा‍इकिल पर सवार
सपा मुख्यालय पर अपने नए और पुराने साथियों के साथ अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले आज अखिलेश यादव ने अन्‍य पार्टियों को झटका देते हुए बसपा के पूर्व विधायक समेत बसपा के दूसरे नेताओं और अन्‍य पार्टियों के नेताओं को आज सपा में शामिल किया। प्रदेश मुख्‍यालय पर सपा अध्‍यक्ष ने नए लोगों को सपा की सदस्‍यता दिलाई।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होने वालों में गाजियाबद की लोनी विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली व उनके भाई जफर अली, मेरठ के शिवाला खास विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार रहे नदीम चौहान, एनसीपी के गाजियाबाद जिलाध्‍यक्ष चौधरी अख्‍तर अली, कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष नूर हसन भाटी, गाजियाबाद जिले बसपा के वर्तमान पार्षद जमील, इसरार, सईद, शबनम, मोहम्‍मद इस्‍लाम के अलावा गोरखपुर जिले से भाजपा नेता, अरविंद मिश्रा, राजू मिश्रा, धर्मेंद्र दूबे, त्रिलोक नाथ श्रीवास्‍तव, गोरखपुर से ही हिंदू युवा वाहिनी के नेता मनोज पाल समेत अन्‍य लोग शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायकों समेत बसपा, कांग्रेस व RLD के कई नेता हुए सपा में शामिल

अखिलेश ने कहा भाजपा पर कोई नहीं कर सकता भरोसा

वहीं अखिलेश यादव ने अपने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव देश की राजनीति में बहुत निर्णायक सिद्ध होंगे। भाजपा पर कोई भरोसा नहीं कर सकता है। एक्सप्रेस-वे और ताजमहल के बारे में उनके झूठे बयानों से जनता परिचित है। प्रदेश में विकास नहीं होने से जनता में रोष है। भाजपा की किसी बात में सत्यता नहीं है। उन्हें सिर्फ समाजवादी पार्टी की बदनामी करना आता है। समाज के सभी वर्गों के लोगों को जोड़कर समाजवादी पार्टी को और मजबूत करना है।

इस दौरान सपा के उपाध्‍यक्ष किरनमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय समेत सांसद सुरेन्द्र नागर, विकास यादव, राजीव चौधरी समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित