पूर्व विधायकों समेत बसपा, कांग्रेस व RLD के कई नेता हुए सपा में शामिल

सपा में शामिल

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। सूबे की सत्‍ता से समाजवादी पार्टी के बाहर होने के बाद भी दूसरी पार्टियों के कई नेता आज भी उसमें अपना भविष्‍य देख रहे हैं। यही वजह है कि आज सपा मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विभिन्‍न चार पूर्व विधायकों सहित बसपा, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी सपा में शामिल हो गए।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि सपा ज्‍वाइन करने वाले नेताओं ने पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूती देने के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जिताने का संकल्प लिया।

इन दिग्‍गजों ने थामा सपा का दामन

आज अखिलेश यादव ने आगरा के पूर्व बसपा विधायक मधु सूदन शर्मा, बस्ती के तीन बार के बसपा से एमएलसी रहे मनीष जायसवाल और मुजफ्फरनगर से आरएलडी की पूर्व विधायक मिथलेश पाल एवं पूर्व मंत्री ताराचंद शास्त्री को सपा में शामिल करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- सपा ज्‍वाइन करने के बाद बोले इंद्रजीत, यहां है बोलने, बैठने की आजादी

इसके साथ ही गाजीपुर जिले से बसपा के पूर्व प्रत्‍याशी अशोक कुमार बिंद, गाजीपुर जिला पंचायत सदस्‍य किशन बिंद व भानु प्रसाद बिंद, मुजफ्फरनगर से बसपा के पूर्व प्रत्‍याशी राकेश शर्मा, कानपुर से यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, फतेहपुर की जहानाबाद विधानसभा की पूर्व प्रत्‍याशी वंदना शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ आज सपा में शामिल हो गई।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने अपने नए और पुराने साथियों से कहा कि हम लोगों को अभी से ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाना हे।

यह भी पढ़ें- बुक्‍कल नवाब ने सपा छोड़ते ही पार्टी को बताया अखाड़ा, मोदी कि की तारीफ, दो अन्‍य MLC ने भी दिया इस्‍तीफा

घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना होगा। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देशभर में भाजपा की सरकारों के प्रति जनता में जबरदस्‍त रोष है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट है और लोग परेशान हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दावा करते हुए यह भी कहा कि जनता का भरोसा हम पर है। सपा में सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। उनकी मेहनत रंगलाएगी।

इस दौरान किरनमय नंदा, रामजीलाल सुमन, नरेश उत्तम पटेल, अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, राज किशोर सिंह, एसआरएस यादव सपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अब बसपा के तीन पूर्व विधायक समेत छह दिग्गाजों ने थामा बीजेपी का दामन