अब बसपा के तीन पूर्व विधायक समेत छह दिग्गाजों ने थामा बीजेपी का दामन

बसपा को झटका
दिग्गजों को पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज एक बार फिर बसपा को झटका दिया है। भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बसपा के तीन पूर्व विधायक के साथ ही एक जिला पंचायत अध्यक्ष व दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया। बताते चले कि योगी सरकार आने के बाद लगातार सपा और बसपा के दिग्‍गज नेता बीजेपी ज्‍वाइन कर रहे हैं।

महेंद्र नाथ पांडेय और डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे नीरज मौर्या को उनके 101 समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा इलाहाबाद यमुना पार विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक दीपक पटेल और उनकी माता केसरी देवी ने भी सदस्‍यता ग्रहण की। केसरी देवी इलाहाबाद से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। साथ ही दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री महिला कल्याण भी रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- सपा, बसपा के तीन पूर्व MLC भाजपा में शामिल, बुक्‍कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं के साथ होता है अन्‍याय

वहीं इलाहाबाद जिले से पूर्व विधायक गुरू प्रसाद मौर्य समेत बसपा के लखनऊ इकाई के 14 पदधिकरियों ने भी बीजेपी जॉइन की। प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया इसी क्रम में नोएडा की सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्ञा शर्मा और मानवाधिकार आयोग की यूथ अध्यक्ष नोएडा की नैनी गोतम भी भाजपा में शामिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित

प्रदेश अध्‍यक्ष ने दावा किया कि सामाजिक जीवन में अच्छा काम करने वाले और जिनकी छवि साफ सुथरी है तथा भाजपा नेतृत्व व संगठन को मजबूत करने के प्रति संकल्प व्यक्‍त करते हैं, पार्टी उन्हें परिवार के सदस्य के रूप में शामिल कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निकाय चुनाव पार्टी मतों से विजय हासिल करें इसके प्रति पार्टी पूरी तरह से सचेत है।

यह भी पढ़ें- BJP का पलटवार, प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा जिस दल ने जान लेने की कोशिश उसके प्रति मौन है मायावती

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, प्रदेश सह मीडिया सम्पर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या ने कहा समाज में पीछे रह गए व्‍यक्ति को आगे लाना हमारी जिम्‍मेदारी