RML स्थापना दिवस पर खुद से जुड़ा किस्‍सा सुनाकर बोले CM योगी, अनुभवी डॉक्टर मरीज देख समझ जाते हैं किसको क्या बीमारी

स्‍थापना दिवस
समरोह को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने डॉक्टरों को संबोधित कर कहा कि अनुभव वाले डॉक्टर मरीज को देखकर समझ जाते हैं किसको कौन सी बीमारी है? क्या समस्या है? योगी ने अपनी एक तकलीफ के बारे में बताया और कहा कि, यह मेरा अनुभव है विशेषज्ञ डॉक्टर को कहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है मैं कई सालों से हाथ में दर्द की समस्या को झेल रहा था लेकिन हफ्ते भर पहले एक डॉक्टर ने सिर्फ 30 सेकेंड में दर्द को ठीक कर दिया सीएम योगी ने कहा कभी-कभी हमें ट्रेडिशनल मेडिसिन पर भी विश्वास करना चाहिए।

इस दौरान सीएम योगी ने डॉक्टर्स को अपना अनुभव बताते हुए कहा कि, एक लंबे अर्से से आपने मेरे हाथ में कभी प्लास्टर तो कभी गर्म पट्टी देखा होगा सभी के मन में सवाल होता था कि, आखिरकार सीएम योगी के हाथ में प्लास्टर या गर्म पट्टी क्यों बंधी है? मैंने दो साल पहले एक संस्थान में जाकर ऑपरेशन कराया फिर से यह समस्या पैदा हो गई चोट ठीक नहीं होने के कारण मुझे समस्याएं भी हो रही थी, लेकिन हफ्ते भर पहले मैं गोरखपुर गया था वहां एक डॉक्टर मुझसे मिलने आए उन्होंने मुझसे कहा कि, सर यह पट्टी आपके हाथ में अच्छी नहीं लगती।

साथ ही कहा कि आप कहिए तो इसे मैं देखूं और बोला कि, सर मैं आपके हाथ को ठीक कर सकता हूं अगर आप मुझे आज्ञा दें तो मैं इसका ट्रीटमेंट शुरू करूं फिर मैंने उनसे पूछा कितना खर्चा लगेगा। तो उन्होंने कहा कि मैं बस आपके साथ एक सेल्फी लूंगा उन्होंने मेरा ट्रीटमेंट किया और केवल आधे मिनट में मेरा हाथ ठीक हो गया इसलिए कभी-कभी हमें ट्रेडिशनल मेडिसिन पर भी विश्वास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- UPPSC अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट CM योगी ने दी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करने की सीख

सीएम योगी ने डॉक्टर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, अगर मरीज अपने डॉक्टर के ऊपर विश्वास नहीं रखेगा तो वह जल्दी ठीक भी नहीं हो पाएगा अनुभवी डॉक्टर सिर्फ एक बार मरीज को देखकर ही पहचान जाते हैं कि मरीज को आखिर क्या समस्या है? उसके लक्षण सुनकर बता देते हैं उसे क्या बीमारी है, इसलिए जरूरी है डॉक्टरों को जितना हो सके उतना अनुभव ग्रहण करें किसी भी क्षेत्र में अगर आगे बढ़ना है तो अनुभव होना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें- समारोह में बोले सीएम योगी, सशस्त्र बल मात्र रक्षा ढांचा नहीं, ये राष्ट्र सुरक्षा की मजबूत नींव