आरयू वेब टीम। हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इस बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक लगातार हिमाचल प्रदेश के दौरे पहुंचे और कुल्लू में रोड शो किया।
अपने रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजनीति नहीं जानते। हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं। हमारा सफर अन्ना आंदोलन से शुरू हुआ और फिर हमने पार्टी बनाई। केजरीवाल ने दावा किया कि हमने देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया। पहले हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया और फिर पंजाब में इसकी शुरुआत की है।
इस दौरान केजरीवाल ने पूछा कि क्या आपने कभी किसी सीएम को अपने मंत्री को जेल भेजने के बारे में सुना है? मान साहब को पता चला कि उनका स्वास्थ्य मंत्री अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है। विपक्ष, मीडिया को पता नहीं था। अगर वह चाहते तो वह इसे कालीन के नीचे दबा सकते थे या उनसे अपना हिस्सा मांग सकते थे, लेकिन उन्होंने जेल भेज दिया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल का हजारों करोड़ों का बजट है, इतने सालों में कोई स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं बना तो ये हजारों करोड़ों गए कहां? पांच साल भाजपा के पास पांच साल कांग्रेस के पास। दिल्ली में हमने स्कूलों को बहुत शानदार बनाया, लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं, आज मैं राजनीति करने नहीं आया। अगर आपको लगता है कि भाजपा या कांग्रेस वाले आपके बच्चों को अच्छे स्कूल दे सकते हैं तो उन्हें वोट दे देना या फिर आपने दोनों पार्टियों को देख लिया एक मौका हमें भी दे दो।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए ठहराया यमुना के घटते जल स्तर को जिम्मेदार
केजरीवाल ने आगे कहा कि लोग कहते हैं कि फ्री में क्यों पढ़ाता है, बच्चों की शिक्षा फ्री होना चाहिए कि नहीं, कई देशों में बच्चों की शिक्षा फ्री है तो यहां भी होनी चाहिए। हमने दिल्ली के अस्पतालों को अच्छा किया, हिमाचल में भी होना चाहिए कि नहीं, मेरा या भगवंत मान का स्विस बैंक में खाता नहीं है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये इतने नौजवान खड़े हैं, इनको रोजगार मिलना चाहिए, दिल्ली में हमने लाखों नौजवानों को नौकरी दी. सारा लेखा-जोखा वेबसाइट पर मौजूद है, हम राजनीति करने नहीं आए, एक मौका आम आदमी पार्टी को दें।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले दिल्लीवालों ने इंजन बदला और लेटेस्ट मॉडल केजरीवाल को चुना तो दिल्ली के विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई। अब पंजाब की बारी है। हर राज्य कह रहा है कि आप की सरकार हमारे यहां होनी चाहिए।