आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आयी है, तब से बेसिक शिक्षा में लगातार सुधार हो रहा है। वर्तमान सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलें, इसके लिए स्कूलों में बुनियादी व्यवस्थाये सुनिश्चित करायी जा रही है। यह बातें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने लखनऊ के निराला नगर स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने के साथ-साथ उनके बैठने, खेलने सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किये जाने का काम कराया जा रहा। यूपी में करीब एक लाख 59 हजार विद्यालय हैं, जिसमें 55 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालय है, शेष प्राथमिक विद्यालय है। सुधार के लिए 93 हजार विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत मरम्मत टाइल्स लगाने व चहारदीवारी के निर्माण सहित विभिन्न काम कराए जा चुके हैं, जबकि अन्य विद्यालयों में भी मरम्मत आदि का काम कराया जा रहा है।
साथ ही सतीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जर्जर विद्यालयों को चिन्हित कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। जर्जर विद्यालयों के फिर से निर्माण के लिए भारत सरकार से धनराशि मांगी गयी है, धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- अफसरों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के कार्यों की प्रगति, ये निर्देश भी दिए
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान रोटरी क्लब द्वारा स्कूल के लिए दिए गए सामानों की प्रशांसा करते हुए कहा कि यूपी में अब कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी सरकारी स्कूल को औपचारिक रूप से गोद लेकर उस स्कूल के अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध करा सकता है। यह भी कहा कि लोग सरकारी स्कूल को अपना स्कूल समझे तभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प होगा।
संबोधन के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने बेसिक मॉडल स्कूल मडियांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा बाउंड्रीवाल और आडोटोरियम के निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर लैब व कक्षाएं का निरीक्षण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अन्य व्यस्थाओं को भी ठीक करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बीजेपी विधायक नीरज बोरा, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ मनीष बंसल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार समेत अन्य अधिकारी व रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहें।