परियोजनाओं की सौगात देकर बोले मोदी, काशी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो हो जाना चाहिए था दशकों पहले

मोदी काशी
जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे हैं। जहां उन्‍होंने वाराणसी में देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर गंगा पर बने मल्टी-मोडल टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर यूपी के  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। पीएम ने काशी को 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

वहीं एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए और पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है। काशी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दशकों पहले हो जाना चाहिए था। देश ने जो सपना देखा था वो आज साकार हुआ है।

उन्‍होंने आगे कहा कि जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था, तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया है तो सबका मुंह बंद हो गया है। 800 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट को शहर से जोड़ने वाली सड़क ना सिर्फ चौड़ी हो गई है, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी है।

मोदी ने कहा कि बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर को जोड़ने वाली सड़क, रिंग रोड, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से जुड़ी परियोजना, मां गंगा को प्रदूषण मुक्‍त करने के प्रयासों को बल देने वाली अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

यह भी पढ़ें- काशी में योगी ने किया लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन-संग्रहालय का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने आज राष्ट्रीय 812.59 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमार्ग-56 के बाबतपुर से वाराणसी तक चार लेन चौड़ीकरण के कार्य, वाराणसी रिंग रोड फेज-1 (759.36 करोड़), आईडब्ल्यूटी मल्टी मॉडल टर्मिनल का निर्माण (208 करोड़), सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (186.48 करोड़) समेत विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

इसके अलावा मोदी ‘इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी’, किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, पूर्व राष्ट्रीय मार्ग संख्या-सात पड़ाव रामनगर (टेगरा मोड़) मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, लहरतारा-काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय मार्ग पर उपरिगामी फुटपाथ का निर्माण, वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण, ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कार्य आदि परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया।

इससे दौरान पीएम ने रामनगर में बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गंगा में बने जेटी पर उतरा। यहां से वो पैदल चलते हुए बंदरगाह के टर्मिनल पर पहुंचे। उन्होंने वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच के जल परिवहन की शुरुआत भी की। उन्होंने देश के पहले कंटेनर कार्गो को हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें- विशेष बजड़ें से नौका विहार कर मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति को कराया काशी से रू-ब-रू