सीबीआइ विवाद: SC को सीवीसी ने सौंपी रिपोर्ट, शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

सीबीआइ विवाद
आलोक वर्मा (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ में चल रहे विवाद को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी दी है। अब इस मामले की सुनवाई 16 नवंबर (शुक्रवार) को होगी।

वहीं आज जो दो रिपोर्ट सौंपी गई है, उनमें मामले की जांच रिपोर्ट और नागेश्‍वर (अंतरिम डायरेक्टर) द्वारा लिए गए फैसलों की लिस्ट है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि रिपोर्ट में क्या है। सीवीसी की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि हम रिपोर्ट कल ही सौंपना चाहते थे, जिसपर सीजेआइ ने कहा कि उनका दफ्तर कल भी खुला था, आप चाहते तो कर सकते थे।

यह भी पढ़ें- CBI घूसकांड: सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेजा, नागेश्‍वर राव ने संभाली जिम्‍मेदारी

बता दें कि अदालत ने सीवीसी को निर्देश दिया था कि वह सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की अपनी प्रारंभिक जांच दो हफ्ते के भीतर पूरी करे। केंद्र सरकार ने वर्मा से सारे अधिकार वापस ले कर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है।

इससे पहले छुट्टी पर भेजे गए डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की केंद्रीय सतर्कता आयोग के सामने पेशी हो चुकी है। सीवीसी ने आलोक वर्मा मामले में जो भी जांच की है, उसको लेकर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई है। सीबीआइ की इस जांच कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने की थी।

यह भी पढ़ें- CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से आइबी के चार अधिकारी गिरफ्तार

मालूम हो कि वर्मा और अस्थाना ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद विवाद काफी गहरा गया था। बाद में केंद्र ने दोनों अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा दिया और दोनों से उनके सारे अधिकार वापस ले लिए थे। दरअसल, अस्थाना और उनकी टीम के एक डीएसपी पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन करोड़ रुपए की रिश्‍वत लेने का आरोप है। वहीं, अस्थाना का आरोप है कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने ही दो करोड़ रुपए की घूस ली है।

यह भी पढ़ें- CBI विवाद पर बोले राहुल, चौकीदार को नहीं करने देंगे चोरी, प्रदर्शन के बाद दी गिरफ्तारी