आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन खुलने के बाद से ही यूपी में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के लिए जॉन अब्राहम लखनऊ विश्वद्यालय पहुंचे। जहां जॉन ने पर पुलिसवाले की वर्दी में एक्शन सीन शूट किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद स्टूडेंट समेत देखने वालों की भारी भीड़ नजर आई।
सीन की बात की जाए तो, जॉन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में गए हुए होते हैं, जहां उनको मारने के लिए कुछ गुंडे आते हैं। ऐसे में स्टेज के पास खड़े जॉन को इसकी भनक लग जाती है और वो राष्ट्रगान समाप्त होने के बाद गुंडों की पिटाई करते हैं।
ये फिल्म लखनऊ के लोगों के इसलिए भी खास है कि इस फिल्म में लखनऊ के लोकेशन दिखने के साथ ही जॉन के साथ शहर के 20 से अधिक कलाकार भी काम कर रहे हैं। इसमें संदीप यादव, आकाश पांडेय, अर्पित मिश्रा, कपिल तिलहरी, अजय सिंह, प्रीति शुक्ला, वरुण टम्टा जैसे कई अन्य कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढें- वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग करतीं लखनऊ की सड़कों पर नजर आईं राखी सावंत
फिल्म निर्माताओं के अनुसार फिल्म का शहर में शूटिंग शेड्यूल लगभग दो से ढाई महीने का है, जिसमें लामार्टीनियर, मोती महल, कुड़िया घाट, इमामबाड़ा, लखनऊ विश्वविद्यालय समेत कई अन्य लोकेशन पर सीन फिल्माएं जाने हैं। जॉन के साथ फिल्म में दिव्या खोसला, ऋतु राज सिंह भी दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। ये लखनऊ में जॉन दूसरी फिल्म शूट कर रहे हैं। इससे पहले वो यहां बाटला हाउस फिल्म कर चुके हैं।
वहीं आज कल बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी अपनी वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। जिसकी शूटिंग भी करीब एक माह तक चलने वाली।