आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती के मौके पर ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुए कि अखिलेश ने मुस्लिम समुदाय का राजनीति में बिरयानी में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल किया है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अखिलेश यादव हताश हैं, उन्हें बताना चाहिए कि वे एक ही परिवार में इतनी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड क्यों बनवा रहे हैं। अगर मुस्लिम समुदाय उन्हें वोट देना बंद कर देगा, तो वे एक बेकार पार्टी बनकर रह जाएंगे। अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करके सत्ता में आने का जो सपना वे देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, सबसे ज्यादा फर्जी वोट भाजपा ने बनवाएं, कमी पड़ी तो पुलिस को किया आगे
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा सपा मुखिया ने मुस्लिम समुदाय का राजनीति में बिरयानी में तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल किया है। उत्तर प्रदेश के मतदाता आने वाले समय में उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे” आगे कहा कि “सपा का पीडीए सिर्फ एक ‘परिवार विकास प्राधिकरण’ है। उन्हें बताना चाहिए कि इतने सारे सांसद एक ही परिवार से क्यों हैं। क्या वे दूसरों के बारे में नहीं सोच सकते? क्या समाज में कोई और ओबीसी नहीं है? दूसरी बात, मैं बार-बार कहता हूं कि अगर अल्पसंख्यक, ख़ासकर मुस्लिम समुदाय, समाजवादी पार्टी को वोट देना बंद कर दे, तो यह पार्टी महत्वहीन हो जाएगी।”
साथ ही आज उप मुख्यमंत्री ने कहा रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि उनका जीवन वीर गाथाओं से भरा है। उन्होंने ‘भारत माता’ के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे कभी झुकीं नहीं। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।




















