आरयू वेब टीम। अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास बीएसएफ ने शनिवार हेरोइन बरामद की। जोकि पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन में थी, जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वहीं सीमा सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बार फिर नशा तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोई कलां गांव के पास इलाके में पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन वो फिर भी बॉर्डर से क्रॉस होकर खेतों में आ गिरा। जब खेतों में तलाशी ली गई तो ड्रोन बरामद हुआ। ड्रोन से तीन किलो वजन के तीन पैकेट बरामद हुए, जिसे गुलाबी पॉलीथिन में रैप किया गया था।
इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तान से एके राइफल और तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के पास गुरुवार देर रात करीब एक बजे ‘हेक्साकॉप्टर’ दिखाई दिया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू सीमा पर पुलिस को मिला ड्रोन से गिराया गया हथियारों का जखीरा, बरामद कराने वाला लश्कर का कमांडर भी मुठभेड़ में ढेर
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। उन्होंने बताया कि तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की गई जिसमें पुलिस ने भी मदद की। प्रवक्ता के मुताबिक, नबी नगर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन, एक एके राइफल, दो मैग्जीन और 40 गोलियां बरामद हुईं।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सीमा से बीएसएफ लगातार तस्करी का सामान जब्त कर रही है। सीमा सुरक्षाबल के जवान लगातार सीमा पर हो रही गतिविधियों को रोक रहे हैं।