आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। गुरुवार को बसपा ने यूपी की दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इसमें कुशीनगर और देवरिया सीट शामिल है। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की ये 14 वीं लिस्ट है।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट में बसपा ने कुशीनगर लोकसभा सीट से शुभ नारायण चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही देवरिया लोकसभा सीट पर संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी बनाया है। इन दोनों नेताओं को लेकर पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि इन सीटों पर बसपा के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें- बसपा ने काटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, मायावती ने जताया पुराने सांसद भरोसा
मायावती ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उन सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी। आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है। सातवें चरण में देवरिया, कुशीनगर के अलावा महराजगंज, गोरखपुर, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर सहित कुल 13 लोकसभा सीट एक जून को मतदान होना है।