आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज लगातार सौ उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में उन्नाव, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़ व इलाहाबाद समेत 22 जिलों के नाम शामिल है। बसपा अपनी चौथी लिस्ट कल जारी करेगी। इससे पहले वह शुक्रवार की दूसरी और गुरुवार को पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।
समझा जा रहा है कि कल बाकी बचे 103 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर बसपा सुप्रीमो मायावती लिस्ट जारी करने के क्रम पर पूर्ण विराम लगा देंगी। आज जारी उम्मीदवारों की लिस्ट-
गौरतलब है कि बसपा ने कुल 403 विधानसभाओं की सीटों पर 97 मुस्लिम, 87 पर एससी, 113 पर सवर्णों व 106 सीटों पर ओबीसी को टिकट देने की घोषणा हाल ही में की थी। सवर्णों की 106 सीटों में से उसने अकेले ब्रोहम्णों को 66 जबकि क्षात्रियों को 36 और बाकी बची 11 सीटों पर कायस्थ, वैश्य और पंजाबी को चुनाव में उतारेगी।