लोकसभा उपचुनाव: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट, मायावती समेत 40 नेता शामिल, सतीश मिश्रा को जगह नहीं

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव हो रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जबकि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में गुड्डू जमाली को उतारा है। आजमगढ़ उपचुनाव को बीएसपी प्रमुख मायावती बहुत गंभीरता से ले रही है। इसके लिये बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

लिस्ट की बड़ी बात ये है की सूची में वह स्वयं शामिल हैं, लेकिन पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सतीश मिश्र का इस लिस्ट से नदारद है। बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है। वहीं मायावती के इस कदम से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

ये नाम हैं शामिल

बसपा के केंद्रीय कार्यालय ने जो सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है, उसके अनुसार बीएसपी प्रमुख मायावती, भीम राजभर, मुनकाद अली, डॉ. विजय प्रताप, राजकुमार गौतम, उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार उर्फ डॉ. मदन राम, हरीश चंद्र गौतम, ओंकार शास्त्री, डॉ. बलिराम, इंदलराम, डॉ. अमरनाथ बौद्ध, विनोद चौहान, विजय कुमार, संतोष राम, संगीता आजाद, आजाद अरिमर्दन, शालिम अंसारी, डॉ. ओपी त्रिपाठी, अरविंद कुमार शामिल है।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से नामांकन कर बोले, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली, लोकसभा चुनाव में विधानसभा जैसी गलती नहीं करेगा मुसलमान, क्‍योंकि

इसके अलावा जितेंद्र कुमार भारती, राज विजय, अश्वनी कुमार, रामविलास भास्कर, चतई राम, रामजी सरोज, डॉ. हरीराम भास्कर, चंद्रधारी सुमन, शैलेंद्र महाराज, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश विमल, श्रीराम, अमरनाथ गौतम, त्रिलोकी सोनकर, संतोष कुमार मिश्रा, सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, अजय साहू, सुरेंद्र निषाद, अशोक राजभर स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- गुड्डू जमाली की बसपा में वापसी, मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बनाया प्रत्याशी