बसपा विधायक ने विधानसभा में पूछा, BSP में पैसे के लिए एक उम्‍मीदवार का टिकट दूसरे फिर तीसरे को दिया जाता है, आपके पास है इसका उपाय, देखें वीडियो

राजेंद्र गुढ़ा
बीएसपी विधायक राजेंद्र गुढ़ा। (फोटो साभार, एएनआइ)

आरयू वेब टीम। पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप एक बार फिर आज बहुजन समाज पार्टी पर लगा है। बीएसपी के ही एक विधायक ने विधानसभा में अपनी ही पार्टी पर ये आरोप लगाते हुए गुरुवार को ये भी बताया है कि किस तरह से एक उम्‍मीदवार का टिकट काटकर दूसरे को और फिर दूसरे का टिकट काटकर वही टिकट तीसरे उम्‍मीदवार को बेचा जाता है।

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्‍थान विधानसभा में कहा कि बसपा में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है। गूढ़ा ने कहा, ‘हमारी पार्टी बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है… कोई और ज्यादा पैसे दे देता है तो पहले का टिकट काट कर दूसरे को मिल जाता है, तीसरा कोई और ज्यादा पैसे दे देता है जो उन दोनों का टिकट कटकर उसे दिया जाता है। ये कहते हुए उन्‍होंने विधानसभा में पूछा कि इसका आपके पास कोई उपाय है क्‍या। विधायक के इस सवाल पर जवाब मिला कि इसका जवाब सीधे मायावती से संपर्क करके ही आपको लेना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मुसलमानों को कहा था गद्दार, मांगे थे 50 करोड़: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

वहीं बाद में मीडिया से बात करते हुए बीएसपी विधायक राजेंद्र ने कहा कि ‘पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। उन्‍होंने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है।

यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो पर भाजपा का पलटवार, कांशीराम की बसपा को मायावती ने बना दिया धन उगाही का माध्‍यम

बताते चलें कि बसपा सुप्रीमो मायावती पर कई बार उनके ही पार्टी के नेताओं ने पैसों के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है। एक बार फिर पार्टी पर इस तरह का आरोप विधायक द्वारा ही लगाए जाने पर सियासी हलचल तेज हो सकती है, हालांकि अंदेशा ये भी है कि मायावती अनुशासनहीनता के आरोप में आरोप लगाने वाले बसपा विधायक को ही पार्टी के बाहर का रास्‍ता दिखा देंगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने आरोपों पर दिया जवाब, नसीमुद्दीन को बताया ब्‍लैकमेलर