आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। महागठबंधन की रैली में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछड़ा वर्ग के फर्जी नेता बताने पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने मायावती को टिकटों का सौदागर बताते हुए कहा है कि उन्हें आर्थिक विषयों की बेहतर जानकारी है, लेकिन सामाजिक विषयों के बारे में वो बिल्कुल नहीं जानती है।
मायावती के रैली संबोधन के बाद आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस मंच से मायावती नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणियां कर उनका अपमान कर रही थी, उसी मंच पर मौजूद मुलायम सिंह यादव को भी भलि-भांति पता है कि मोदी जी कितने बड़े नेता है। साथ ही पिछड़े वर्ग में जन्मे नरेंद्र मोदी, पिछड़े वर्ग के होते हुए पिछड़ों के साथ-साथ सर्वसमाज के सर्वमान्य नेता है।
यह भी पढें- मुलायम का बड़ा बयान, संसद में बोले चाहता हूं फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें मोदी
अपने बयान के दौरान हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलितों के नाम पर सत्ता पाकर दौलत की बेटी बन बैठी मायावती ने दलितों के हितों के लिए आजीवन संघर्षरत कांशीराम द्वारा बनाई बसपा को धन उगाही का माध्यम बना लिया है। साथ ही धर्म-जाति की राजनीति कर मायावती ने गरीब, शोषित, वंचित और दलित वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल कर सत्ता हासिल की और सत्ता का उपयोग भ्रष्टाचार कर धन उगाही के लिए किया। अब मायावती भी जानती है कि बसपा का जनाधार खत्म हो चुका है। इसीलिए वे कभी मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट होने की अपील करती है तो कभी पिछड़ा हितैषी होने की बात करती है।
अखिलेश यादव के कृत्यों का ही परिणाम है कि…
महेंद्र पांडेय ने इस दौरान सपा अध्यक्ष को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के कृत्यों का ही परिणाम है कि आज मुलायम सिंह का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी जैसी लोकसभा सीट भी जीतने के लिए मायावती का सहारा लिया जा रहा है।
जनता नहीं करेगी कभी भी माफ
गठबंधन को निशाने पर लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार और गुण्डई की पहचान वाले कई दलों के नेता लगातार नरेंद्र मोदी के विरूद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान कर रहे है, जिसे देश की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी।