IAS अफसर के निलंबन पर भड़के पूर्व चुनाव आयुक्‍त, कहा PM मोदी बार-बार कर रहें आचार संहिता का उल्लंघन

निलंबन
पूर्व चुनाव आयुक्तु डॉ. एसवाई कुरैशी। (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

ओडिशा में पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले आइएएस अधिकारी के निलंबन को पूर्व चुनाव आयुक्‍त डॉ. एसवाई कुरैशी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उसे लगातार नजरअंदाज कर रहा है।

आइएएस अधिकारी पर हुई इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट कर पूर्व चुनाव आयुक्‍त डा. एसवाई कुरैशी ने कहा, ‘ओडिशा में मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का निलंबन न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री जैसी संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका भी गंवा दिया है।

यह भी पढें- 66 पूर्व नौकरशाहों ने राष्‍ट्रपति को लिखा लेटर, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, सत्तारूढ़ पार्टी पर लगाया आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप

दोनों संस्थाओं की जनता के प्रति जवाबदेही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग हर बार इसे नजरअंदाज कर रहा है। कुरैशी ने आगे कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है, फिर चाहे वह पीएम हो या आम नागरिक।

अगर हेलीकॉप्टर की तलाशी करने के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तो इससे चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री जैसी संस्थाओं की जा रही आलोचना रूक जाती, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। अब दोनों संस्थाओं की और ज्यादा आलोचना की जा रही है।

यह भी पढें- ट्विटर ने CM योगी का वायरस वाला बयान हटाया, गिरिराज समेत कई लोगों के ट्वीट किए डिलीट

मालूम हो कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हेलीकॉप्टर की तलाशी की घटना का हवाला देते हुए पूर्व चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि नवीन पटनायक के सामने चुनाव आयोग की टीम ने हेलीकॉप्टर की जांच की। पटनायक ने इसके खिलाफ कोई प्रतिक्रिया देने की बजाय उन्होंने इसका सम्मान किया। वे सही तौर पर राजनेता हैं और मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं।

गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने के मामले में चुनाव आयोग ने कर्नाटक कॉडर के आइएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया था। पीएमओ के दखल के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी मामले की जांच करने के लिए ओडिशा भी गए थे।

यह भी पढें- प्रधानमंत्री की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक