चुनाव आयोग से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, की जसवंतनगर से DM व SSP को हटाने की मांग

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के अधिकारी से मिलते सपा के प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर मैनपुरी उपचुनाव में लोगों पर अनुचित दबाव बनाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की है।

सपा नेताओं ने आयोग से मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा पद और प्रशासनिक अधिकारों को दुरुपयोग किए जाने की शिकायत करते हुए उन्हें तत्काल निर्वाचन कार्यों से हटाये जाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि इटावा के डीएम और एसएसपी जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों, बीडीसी सदस्यों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुचित दबाव बना रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। इन दोनों अधिकारियों के रहते स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना सम्भव नहीं है।

यह भी पढ़ें- बोले आजम खान, भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग कर दे विजेता घोषित, वोटरों को धमका रही पुलिस, मेरा पास है सबूत

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में माता प्रसाद पांडेय, नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, रविदास मेहरोत्रा और केके श्रीवास्तव शामिल थे। समाजवादी पार्टी के इन नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इस संबंध में पत्र सौंपा है। इस पत्र में मैनपुरी उपचुनाव के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और डीएम और एसएसपी को चुनाव से जुड़े कार्यों से फौरन हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव बोले, मेरी प्रतिष्ठा का सवाल,अब चाहे जो हो रहेंगे साथ