आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया है। अंसारी लम्बे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बसपा प्रमुख मायावती ने विधायक के निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की मौत हो गई।
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शोक संदेश पोस्ट कर कहा “उत्तराखंड राज्य की विधानसभा सीट संख्या-33 मंगलौर, जिला-हरिद्वार से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर बेहद दुःखद है। उनके परिवार, समस्त परिचित और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
यह भी पढ़ें- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, बेंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस, कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
बता दें सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे, सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे। इससे पहले वह 2012 से 2017 तक भी बसपा के ही टिकट पर मंगलौर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था। विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काफी गंभीर रहे।