आरयू ब्यूरो
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में आज सपा नेता की छह मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग एकाएक गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के मलबे के बीच दबे और फंसे होने की आशंका है।
कुछ घायलों को मलबे से निकालक कांशीराम और हैलेट अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस प्रशासन के साथ ही सेना की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
बिल्डिंग सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महताब आलम की बताई जा रही है। कहा जा रहा कानपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस की मिलीभगत से सपा नेता कई महीनों से ग्राम सभा की जमीन पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण करा रहा था। समझा जा रहा है कि कमजोर नींव पर छह मंजिला भवन का बोझ नहीं झेल सकी ओर हादसा हो गया।
हादसे के समय बिल्डिंग के लगभग हर फ्लोर पर मजदूर और अन्य क्षेत्र के मिस्त्री काम कर रहे थे। इसके अलावा कुछ मजदूरों को परिवार भी उसमें रहता था।
सरकार की फजीहत कराने वाले इस हादसे के बाद अब पुलिस प्रशासन के साथ ही केडीए के अधिकारी भी मीडिया के सवालों से भाग रहे है। हालांकि एसएसपी कानपुर ने इतना जरूर कहा है कि सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।