आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 29 जुलाई को घोषित मुहर्रम की छुट्टी अब कैंसिल कर दी गई है। अब शनिवार को यूपी बेसिक स्कूल खोले जाएंगे। इसके पीछे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ को वजह बताया गया है। वर्षगांठ पर नई दिल्ली में ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम’ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी के इसी कार्यक्रम का लाइव कवरेज स्कूलों में चलेगा जिसे सभी बच्चे-शिक्षक स्कूल पहुंचकर देखेंगे। इस बारे में महानिदेशक-स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर बताया है।
इस संबंध में महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरे वर्षगांठ पर 29 और 30 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित “अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए समस्त विद्यालय खोले जाएंगे। इस दौरान नई दिल्ली प्रगति मैदान में प्रदर्शनी और विभिन्न शैक्षिक सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा है। पत्र में लिखा गया हैं कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना हैं।
यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी देख DM ने बदला सभी स्कूलों का समय, आदेश जारी
वहीं एनईपी के तहत पिछले तीन साल में किये गये निपुण भारत मिशन से जुड़े अभिनव प्रयासों, नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रदर्शन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म,फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, थ्रेडस से शेयर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, समुदाय के सदस्यों और शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये गये बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देने की बात भी कही गई हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निदेशक ने पत्र भेजकर 29 जुलाई को सभी जनपद के समस्त विद्यालय खोले जाने और पीएम द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का लाइव स्ट्रीमिंग वेबकास्ट के माध्यम से विद्यालय स्तर तक सजीव प्रसारण कराये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया है। उद्घाटन सत्र में विद्यालय स्तर पर शामिल होने वाले सभी लोगों की जानकारी शाम तक शिक्षा मंत्रालय को भेजने की बात कही गई हैं।