CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स हुए सफल, ऐसे देखें परिणाम

सीबीएसई रिजल्ट
लखनऊ के एक इंटर कॉलेज में रिजल्‍ट देखती छात्रा।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार सीबीएसई 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। सीबीएसई के छात्र-छात्राएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास के परिणाम चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर डालना होगा।

सीबीएसई की क्लास 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच प्रतिशत कम विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले वर्ष 2022 में 12वीं क्लास का 92.71 प्रतिशत रहा था, जबकि इस साल यह घटकर 87.33 फीसदी हो गया है। इस वर्ष 16,60,511 छात्र-छात्राएं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 14,50,174 विद्यार्थी सफल हुए हैं। केरल के त्रिवेंद्रम के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में 89.78 तो इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास

इस साल भी लड़कियों ने सीबीएसई 12वीं क्लास में बाजी मारी है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत छह फीसदी ज्यादा रहा है। कुल 87.33 प्रतिशत रिजल्ट में से लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है, जबकि 90.68 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं। रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशियों की लहर है। ये भी जानकारी आ रही है कि सीबीएसई की ओर से आज ही दसवीं क्लास का परिणाम जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- #UPPCS2022 का रिजल्ट जारी, आगरा की दिव्या बनीं टॉपर, दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा का कब्जा