आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीबीएसई की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसमें ड्रेस कोड, प्रतिबंधित सामग्री और नियम की जानकारी साझा की है। इनका पालन छात्रों को करना होगा। निर्देशों का पालन न करने पर बोर्ड कार्रवाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें- कई जिलों के स्कूलों में छूटा प्रैक्टिकल एग्जाम, यूपी बोर्ड ने 16 तक बढ़ाई तिथि
दरअसल देशभर और भारत के बाहर 8000 स्कूलों को एग्जाम सेंटर होंगे। इसमें 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हो सकते हैं। पहले दिन कक्षा 10वीं स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश विषय और कक्षा 12वीं के लिए एंट्रेप्रेनरशिप विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। एग्जाम में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने का निर्देश भी परीक्षा केंद्रों को जारी किया गया है। एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले छात्रों की गहन तलाशी भी ली जाएगी।
क्या लें जाए और क्या नहीं
छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी लेकर जा सकते हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा जारी वैध फोटो आईडी ले जाने की अनुमति होगी।
ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे और एनालॉग घड़ी ले जाने की अनुमति भी होगी।
जरूरी स्टेशनरी वस्तुएं जैसी की पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, लेखन पैड , जियोमेट्रो बॉक्स भी ले जाने की अनुमति होगी।
डिस्कैलकुलिया से पीड़ित छात्र परीक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पूर्वानुमती वाले मधुमेह रोग से पीड़ित छात्रों को खाद्य एवं पे वस्तुएं ले जाने की अनुमति होगी। आम छात्रों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
छात्र एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्टवॉच और कैमरा अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
वॉलेट, हैंडबैग, चश्मा, पाउच इत्यादि वस्तुओं पर प्रतिबंध होगा।
अनधिकृत अध्ययन सामग्री जैसे कि नोट्स, फ़्लैशकार्ड, बुक्स इत्यादि ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।
सीबीएसई ने नियमित छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दिन स्कूल यूनीफॉर्म पहने की सलाह दी है। प्राइवेट स्टूडेंट्स हल्के रंग कर वस्त्र पहन सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
बोर्ड परीक्षा के दिन छात्र 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें।
एग्जाम हॉल में अपने निर्धारित सीट पर बैठें।
एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
किसी से बातचीत या चीटिंग का प्रयास न करें। कदाचार के लिए बोर्ड छात्रों पर बैन भी लगा सकता है।
निरीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को जरूर पढ़ें।
उत्तर पुस्तिका पर सारी जानकारी एडमिट कार्ड के हिसाब से सही-सही दर्ज करें।