केजरीवाल को डेनमार्क जाने की अनुमति न मिलने पर केंद्र सरकार पर भड़कीं AAP, कहा नहीं जा रहे थे छुट्टी मनाने

सांसद संजय सिंह
संजय सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सी-40 सम्मेलन में केंद्र सरकार की ओर से डेनमार्क जाने की अनुमति न मिलने पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर भड़की। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

संजय सिंह ने कहा कि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि मोदी सरकार क्यों हमारे साथ ऐसा अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा है कि सीएम केजरीवाल छुट्टी मनाने के लिए डेनमार्क नहीं जा रहे थे। एशिया के 100 शहरों के मेयरों से प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लड़ने के तरीकों के विषय में चर्चा करने जा रहे थे। राज्‍यसभा सांसद ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि सीएम के कितने आधिकारिक दौरे आज तक रद्द किए गए हैं? हमने एक महीने पहले आवेदन किया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें- AAP की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, वैभव मुख्‍य प्रवक्‍ता तो नीलम बनीं महिला विंग की प्रदेश अध्‍यक्ष, इनको भी मिली अहम जिम्‍मेदारी

बता दें कि डेनमार्क में आयोजित हो रहे सी-40 जलवायु सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं जा पाएंगे। विदेश मंत्रालय से अब तक उनकी यात्रा को मंजूरी नहीं मिली है। आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क के कोपनहेगन में होने वाले सम्मेलन में हिस्‍सा लेने जाना था।

यह भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अजय कुमार ने थामा AAP का दमन, कही ये बातें

केजरीवाल इस सम्मेलन में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले थे। खबर है कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम की यात्रा को मंजूरी दे दी है। इस सम्मेलन में सीएम केजरीवाल दिल्ली से प्रदूषण कम करने के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को साझा करने वाले थे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश से मुलाकात कर बोले AAP नेता संजय सिंह, BJP, मोदी-शाह और सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है प्राथमिकता