आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले जोड़-तोड़ की राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे। हम उसके बाद होने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए मिले हैं।
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता भाजपा, नरेंद्र मोदी-अमित शाह और सांप्रदायिक ताकतों की जोड़ी को रोकना है। वहीं एग्जिट पोल के परिणामों को नकारते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यूपी में 60 से ज्यादा गठबंधन को सीटें मिलेंगी। देश भर में भाजपा का सफाया हो जाएगा। एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठ साबित होंगे, जैसे पहले हुआ था। विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा।
यह भी पढ़ें- राहुल से मिल लखनऊ पहुंचें चंद्रबाबू नायडू ने मायावती-अखिलेश से की मुलाकात, तेज हुई तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट
वहीं आप नेता ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया से देते हुए ट्वीट कर कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात हुई उनकी फोन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर वार्ता हुई।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकत की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब घंटाभर चली वार्ता से मीडिया को दूर रखा गया था। सूत्र बताते हैं कि यदि मतगणना के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो अखिलेश कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। इस मसले पर भी अखिलेश की मायावती के साथ चर्चा हुई है, लेकिन मायावती ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।
यह भी पढ़ें- चुनावी परिणाम से पहले सपा-बसपा ने की अगले कदम की तैयारी, मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश
जबकि शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ स्थित दोनों नेताओं के आवास पर पहुंचे थे और दोनों ही नेताओं से सरकार बनाने को लेकर आगे की रणनीति को लेकर काफी देर चर्चा भी की थी।