चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते एयरपोर्ट बंद, कई फ्लाइट कैंसल

तूफान फेंगल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल आज तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। जिसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होगी, जिसे देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गाय है। साथ की कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात फेंगल के आने से पहले इलाके में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है। खराब मौसम और चक्रवात को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को आज शाम सात बजे तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसी के साथ एयर इंडिया ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, “खराब मौसम और भारी बारिश के चलते चेन्नई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।”

साथ ही इंडिगो ने भी एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया है कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुपति और विशाखापत्तनम सहित कई शहरों की उड़ानें प्रभावित हो रही है। एयरलाइन ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि, “मौसम की मौजूदा स्थिति चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित कर रही है, साथ ही तिरुपति, विशाखापत्तनम भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा।”

वहीं चेन्नई एयरपोर्ट के एक्स पर कहा कि, इंडिगो ने मौसम की स्थिति का हवाला देते हुए सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा कि, “इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी आने वाली और जाने वाली अपनी उड़ानों के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की दस्तक, तेज हवा के साथ होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) चेन्नई और श्रीहरिकोटा में डॉपलर मौसम रडार से चक्रवात फेंगल पर कड़ी नजर बनाए हुए है। साथ ही सेटेलाइट से भी मदद ली जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि, “मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी। तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है।” इस बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें- चक्रवर्ती तूफान का यूपी में भी दिखेगा असर, पूर्वी इलाकों में तीन दिन बाद होगी बारिश