चाकू लेकर CM से मिलने केरल भवन में घुसा शख्‍स, सुरक्षाकर्मियों ने दबोंचा

केरल भवन में घुंसा शख्‍स
सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देता शख्‍स।

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली स्थित केरल भवन में उस समय हंगामा मच गया  जब वहां एक अज्ञात व्‍यक्ति चाकू लेकर घुस आया। एएनआई के मुताबिक, केरल भवन में उस समय मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे बातों में लगाकर सबसे पहले चाकू छीना।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों से कासगंज मिलने पहुंचे योगी की सुरक्षा में चूक से पड़ी खतरे में जान

पुलिस का कहना है कि शख्स मानसिक तौर पर 80 प्रतिशत अस्थिर है। शख्स की पहचान विमल राज (46) के रूप में हुई है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है। मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि विमल केरल का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- CM की फ्लीट के सामने कूदे युवक ने कहा भाजपा विधायक व जिलाध्‍यक्ष करा रहे अवैध खन्‍न, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि विमल अपने साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लेकर घूम रहा था। फिलहाल उसे शहादरा के इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंस भेज दिया गया है। वहीं मीडिया में आए वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स केरल भवन के अंदर खड़ा था और उसे सुरक्षा में लगे लोगों ने घेर रखा था। उसके हाथ में बहुत सारे कागज थे और वह  बार-बार कह रहा था कि वह किसी को कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन कोई भी उसके नजदीक न आए। इसी बीच सुरक्षा में लगे लोगों ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- दबंगई से त्रस्‍त महिलाओं ने की सीएम आवास के बाहर जान देने की कोशिश, हड़कंप